जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में पहुंचे लोगों को निशाना बनाकर धमाका

जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में पहुंचे लोगों को निशाना बनाकर धमाका

नई दिल्ली। जुम्मे की नमाज के लिए पहुंचे लोगों को निशाना बनाते हुए मस्जिद के भीतर धमाका किया गया है। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के स्पिन घर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट में मौलाना समेत 12 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मस्जिद के भीतर किया गया धमाका इस उद्देश्य से किया गया है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया जा सके।

अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक बार फिर से मस्जिद को निशाना बनाते हुए धमाका किया गया है। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के स्पिन घर में किए गए ब्लास्ट की चपेट में आकर मस्जिद के मौलाना समेत तकरीबन 12 लोग घायल हो गए हैं। मस्जिद के समीप रहने वाले अटल शिनवारी ने बताया है कि धमाका दोपहर के वक्त किया गया। उस समय मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए बहुत सारे नमाजी आए हुए थे। मस्जिद को इस वजह से निशाना बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी चपेट में लाया जा सके। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के भीतर इससे पहले भी मस्जिदों में बम ब्लास्ट किए जाने की कई वारदातें हो चुकी हैं। मस्जिद में बम धमाका होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच पडताल करते हुए धमाका कर फरार हुए लोंगो के तलाश में भागदौड कर रही है।



epmty
epmty
Top