बिजली संकट के चलते स्कूलों में हफ्ते में दो दिन रहेगा अवकाश

बिजली संकट के चलते स्कूलों में हफ्ते में दो दिन रहेगा अवकाश

ढाका। बांग्लादेश पिछले कुछ समय से बिजली संकट से जूझ रहा है। समस्या बढ़ने के बाद अब वहां की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब बांग्लादेश में सभी स्कूल सप्ताह में एक अतिरिक्त दिन बंद रहेंगे। यानी हफ्ते में सभी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा अन्य दिनों में स्कूल और ऑफिसों के समय में एक घंटे की कटौती की जाएगी। कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारुल इस्लाम ने बताया कि बिजली बचाने के लिए यह फैसला किया गया है।

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद ईंधन की लागत बढ़ने के बाद बांग्लादेश ने पिछले महीने अपने सभी 10 डीजल बिजली संयंत्रों को बंद कर दिया था। यही नहीं पिछले महीने देश में प्रतिदिन दो घंटे बिजली कटौती शुरू की गई, लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां अधिकतर समय बिजली नहीं रह रही है। बंद संयंत्रों से कुल 23,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जो बांग्लादेश की बिजली उत्पादन क्षमता का लगभग 6 फीसद हिस्सा है। बांग्लादेश में स्कूल आमतौर पर सप्ताह में 6 दिन खुलते हैं और शुक्रवार को बंद रहते हैं, लेकिन शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब सभी स्कूल शनिवार को भी बंद रहेंगे।

epmty
epmty
Top