शिक्षा और जागरूकता से हीं होगा मुस्लिम राजपूत समाज का विकास: राव अब्दुल सत्तार
मुजफ्फरनगर। ब्लॉक सदर क्षेत्र के ग्राम शेरपुर मैं आज मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) का एक प्रोग्राम ठाकुर फरमूद एडवोकेट के यहाँ हुआ।
मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) का के प्रोग्राम की अध्यक्षता मौलाना शहादत अली ने की तथा संचालन नाजिम चौहान ने किया।
मुस्लिम राजपूत वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार ने कहा
मुस्लिम राजपूत वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें मिलकर आगे आना होंगा। विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। दीनी तालीम (धार्मिक शिक्षा) के साथ दुनियावी तालीम (रोजगार प्रदान करने वाली शिक्षा) भी आवश्यक है। मुस्लिम राजपूत को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए।शिक्षा के प्रति जागृति लाने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने का आह्वान किया। राव अब्दुल सत्तार ने मुस्लिम राजपूत समाज के जिम्मेदार लोगों से कहा कि शिक्षा ही हर समस्या का समाधान है। कोम के अन्दर शिक्षा से हर मैदान कामयाबी मिल सकती है। समाज में फैल रही जुआ, सट्टा, शराब जैसी बुराइयों को रोकने के लिए धार्मिक गुरुओं सहित समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। मय्यत में बिरयानी बनाने पर पाबंदी लगाने की मुस्लिम राजपूत समाज के जिम्मेदार लोगों से आह्वान किया। खुराफती लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की। मेरठ मण्डल अध्यक्ष फारूक तोमर ने कहा कि शिक्षित परिवार ही निरंतर प्रगति करता है, शिक्षा हासिल कर समाज को जागरूक करना भी हमारा कर्तव्य है ताकि हम हमारे समाज को भी शिक्षित कर सके।
मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष राव रहीम चौहान ने कहा
राव रहीम चौहान जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर ने कहा कि मुसलमानों को बुराइयों से दूर रहकर अच्छाई की ओर चलना चाहिए। दहेज प्रथा खत्म करने और शादियों में फिजूलखर्जी रोकने की अपील की और कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बगैर तरक्की नहीं कर सकता। मनुष्य और जानवरों में शिक्षा का ही फर्क है। समाज तभी विकास करेगा जब समाज शिक्षित होगा। शिक्षा से समाज में नई सोच का आगाज विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है। मुस्लिम राजपूत समाज अपने बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान दें।
मुस्लिम राजपूत वैलफेयर एसोसिएशन के प्रोग्राम में मुख्य रूप से नाजिम राव, शफीक सिखेड़ा (जिला उपाध्यक्ष) डॉक्टर जुल्फिकार (नगर अध्यक्ष), डॉक्टर सरफराज , मुशर्रफ राव, इरशाद चौहान, आरिफ चौहान, ताहीर राव एडवोकेट, मुबारिक राव, सरताज राणा, अरशद राव, शाह फैसल, हमजा चौहान आबिद चौहान सदर ब्लाक अध्यक्ष, ठाकुर शाहबाज, ठाकुर हाशिम पुंडीर (प्रधान पति शेरपुर) जावेद, डॉक्टर मसरूर, दिलशाद चौधरी, रफी, यूनूस आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।