कोरोना का कहर जारी - 89,129 नये मामले आये सामने

कोरोना का कहर जारी - 89,129 नये मामले आये सामने

नई दिल्ली । भारत में वैश्वि महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नये मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,129 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,58,909 हो गये हैं। इसी अवधि में और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गयी है।


देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 23360 बढ़कर 3,91,257 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 24126 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,57, 484 पहुंच गयी है जबकि 481 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,379 हो गया है।

epmty
epmty
Top