डरा रहा कोरोना- साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन मिलने से हड़कंप

डरा रहा कोरोना- साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन मिलने से हड़कंप

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। कोरोना की बढ़ती गति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को छूट दी है कि वे कोविड को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है।

कोरोना के केस फिर से एकाएक बढ़ने शुरू हो गये है। कई राज्यों में कोरोना को देखते हुए स्कूल-काॅलेजों को बंद किया जा चुका है। ऐसे में अब गृह मंत्रालय ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी राज्यों को पत्र प्रेषित किया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि कोविड को देखते हुए सभी राज्य आवश्यक निर्देशों का पालन करें। गृह मंत्रालय के अनुसार सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से कोविड की रोकथाम के लिए निर्णय लेने को स्वतंत्र है। ज्ञातव्य है कि आज यूपी के सचिवालय के साथ ही एक और सरकारी कार्यालय में कोरोना के कई केस पाये गये हैं। यूपी में कोरोना के केस बढ़ने की शुरूआत हो चुकी है। मथुरा में साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते पूरे गांव के लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है। एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि होली, दुल्हैंडी, शब-ए-बरात के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

निर्देशों में कहा गया है कि त्यौहारों के दौरान कोरोना को देखते हुए सुदृढ़ व्यवस्था की जाये। उत्तराखंड में भी सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए साफ किया है कि उत्तराखंड में अब बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के एन्ट्री नहीं हो सकी। कोरोना का खौफ त्यौहारों की रंगत को फीका करने के लिए दस्तक दे चुका है, जिसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस मामले में निर्णय लेने की छूट दे दी है।








epmty
epmty
Top