कोरोना का फिर बढ़ा प्रकोप- लागू किया लॉकडाउन

कोरोना का फिर बढ़ा प्रकोप- लागू किया लॉकडाउन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। चीन के शंघाई में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर सोमवार को दूसरे चरणों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों शंघाई में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 50 तथा विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित 10 मामले दर्ज किए गए।

चीन में कोविड-19 को लेकर पहले चरण का लॉकडाउन स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह पांच बजे से एक अप्रैल तक पोंगडोंग, फेंगशियांग, जिंशान तथा चोंगमिंग जिलों सहित हुआंग्पू नदी के पूर्व और पश्चिम के क्षेत्र प्रभावी रहेगा।

वहीं दूसरे चरण में एक अप्रैल को तड़के तीन बजे से पांच अप्रैल को तड़के तीन बजे तक शुहुई, हुआंग्पू तथा जियाडिंग जिलों सहित हुआंग्पू नदी के पश्चिमी क्षेत्र में प्रभावी रहेगा। इस दौरान निजा और सार्वजनिक यातायात बंद रहेंगे। साथ ही लॉकडाउन के दौरान हुआंग्पू नदी पर बना पुल बंद रहेगा।

उल्लेखनीय है कि शंघाई में कोरोना संक्रमण के मामलों में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्धि देखने को मिली है। इसके कारण अधिकारियों को चीन में आने वाली कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को लेकर 21 मार्च से एक मई तक के लिए निर्देश जारी करना पड़ा है।

epmty
epmty
Top