कोरोना बन रहा है काल-मंगल को हुआ अमंगल, 1 दिन में 94 लोगों की मौत

सियोल। रूप बदलकर आया कोरोना का नया वैरीअंट ओमिक्रॉन अब भयानक रूप अख्तियार करता हुआ जा रहा है। दिनोंदिन बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच दक्षिण कोरिया में 1 दिन के भीतर 94 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल पसर गया है।
मंगलवार का दिन दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए अमंगल साबित हुआ है। देश में एक दिन में 94 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। साउथ कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र की ओर से बताया गया है कि देश में 906 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी पार्क ह्यांग ने बताया कि घनी आबादी वाले सियोल और पास के महानगरीय इलाकों में चिकित्सा संसाधनों में तेजी से कमी हो रही है। आईसीयू में भर्ती 86 प्रतिशत मरीज इन्हीं क्षेत्रों से हैं। यहां के 1480 से अधिक मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार करते हुए 17 मरीजों की मौत हो गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी स्वास्थ्य प्रशासन के सामने आर्थिक चिंता का सबब बन गया है। अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट ने वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम कर दिया है और अधिकांश लोग अभी भी अपने बूस्टर शॉट्स की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
