कोरोना की पड़ी मार-26 मार्च से 4 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन

मुंबई। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से उत्पन्न हुई चिंताजनक स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य के बीड जनपद में 26 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से लाॅकडाउन का ऐलान किया गया है।

मुंबई, नागपुर और पुणे के अलावा राज्य के बीड जनपद में भी बड़ी संख्या में बीते कुछ समय के बीच कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले प्रशासन द्वारा नागपुर में भी 15 से 21 मार्च तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इस समय महाराष्ट्र के कई जनपदों में रात के कर्फ्यू की व्यवस्था भी लागू है। लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान 10 दिनों तक सभी मैरिज हॉल, होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे।

इसके अलावा सभी स्कूल और कालेजों को भी बंद रखने का आदेश प्रशासन के आदेशों में दिया गया है। निजी दफ्तरों को भी शासन की ओर से बंद रखने का आदेश जारी किया गया है और कर्मचारियों से यथासंभव वर्क फ्रॉम होम कराने की हिदायत दी गई है। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी और राशन जैसी जरूरी वस्तुओं की बिक्री की दुकानें खुली रहेंगी। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को भी राज्य में 28000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 132 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 53589 पर पहुंच गया है।
