ड्रोन नहीं खच्चरों के सहारे हैं चीन की सेना

ड्रोन नहीं खच्चरों के सहारे हैं चीन की सेना

बीजिंग। चीनी मीडिया लगातार ऐसे दावे करती रहती है जिनमें चीनी सेना के आधुनिक होने और बाकी देशों के मुकाबले ताकतवर होने का प्रचार किया जाता है। ऐसा ही एक दावा बीते दिनों चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने किया था। इसमें कहा गया था कि पूरी लद्दाख सीमा पर चीनी सेना को आधुनिक ड्रोन के जरिए सामान भिजवाया जा रहा है। हालांकि इसके कुछ ही दिन बाद ग्लोबल टाइम्स ने एक ऐसी फोटो पोस्ट कर दी जिसमें चीनी सेना को खच्चरों के जरिए सामान पहुंचाया जा रहा था।

भारत से तनाव के बाद से ही लद्दाख में चीनी सेना बड़ी संख्या में तैनात है। चीन की सरकारी मीडिया आए दिन ड्रोन से सैनिकों को हथियारों और खाने की डिलीवरी करने के दावे करती थी। ग्लोबल टाइम्स के दावों के बावजूद सच यही है कि चीनी सेना इन दिनों तिब्बत में भारत से लगी सीमा पर गधों और खच्चरों के जरिए फॉरवर्ड लोकेशन पर सैन्य साजो सामान और रसद की आपूर्ति कर रही है।

epmty
epmty
Top