बैकफुट पर कप्तान - आज शाम इस्तीफा दे सकते हैं प्रधानमंत्री

बैकफुट पर कप्तान - आज शाम इस्तीफा दे सकते हैं प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। संसद के भीतर पेश किए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद इत्मीनान से बैटिंग करने की सोच रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उच्चतम न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी है। सुप्रीम कोर्ट में इमरान की हार हो जाने से समूचा विपक्ष खुशी से इस समय झूमा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कप्तान इमरान खान ने आज दोपहर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शाम के समय वह एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे, इस दौरान इमरान खान से किसी बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है।

शुक्रवार को पीटीआई के सांसद फैसल जावेद की ओर से किए गए ट्वीट के बाद देश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से संसद के भीतर पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के फैसले को पलटने के बाद इमरान खान ने आज अपराहन कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उधर पीटीआई सांसद की ओर से दावा किया गया है कि आज इमरान खान कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि इमरान खान निश्चित रूप से मुल्क को निराश नहीं करेंगे।

उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक पीएम इमरान खान देश को संबोधित करने के दौरान अपनी कैबिनेट समेत इस्तीफा दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के भीतर देश में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर 4 दिनों तक चली सुनवाई के बाद अदालत की ओर से बृहस्पतिवार की रात को कहा गया था कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना और नेशनल असेंबली भंग करना दोनों ही काम गैरकानूनी थे। क्योंकि प्रधानमंत्री इमरान खान को इस बात का अधिकार ही नहीं है कि वह राष्ट्रपति से संसद भंग करने को कह सकें।

epmty
epmty
Top