बीएसएफ ने भारत पाकिस्तान सीमा पर मार गिराया ड्रोन- 13 करोड़ की...

बीएसएफ ने भारत पाकिस्तान सीमा पर मार गिराया ड्रोन- 13 करोड़ की...
  • whatsapp
  • Telegram

अनूपगढ़। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक ड्रोन को मार गिराकर तकरीबन 13 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स बरामद की है।

बुधवार को राजस्थान के अनूपगढ़ जनपद में रावला थाने के एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया है कि मंगलवार की देर रात बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कंपनी कमांडर अखिलेश को भारत एवं पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन आने की सूचना मिली थी।

यह जानकारी मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गस्त के दौरान जब बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी तो उन्होंने मोर्चा संभालते हुए ड्रोन की आवाज की तरफ एक राउंड फायरिंग की। जिससे ड्रोन क्षतिग्रस्त होते हुए नीचे गिर गया।

नीचे गिरे ड्रोन की तलाशी लिए जाने पर उसके भीतर से 2 किलो 610 ग्राम बरामद हुई है, जिसकी कीमत तकरीबन 13 करोड रुपए होना बताई गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top