मिलिट्री अस्पताल के पास हुए धमाके-अनेक लोगों की मौत, कई घायल

मिलिट्री अस्पताल के पास हुए धमाके-अनेक लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। काबुल में मिलिट्री अस्पताल के पास हुए जोरदार दो धमाकों की चपेट में आकर 19 लोगों की मौत हो गई है। 43 लोग घायल होना बताए गए हैं। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल के आसपास गोलियां चलने की भी आवाज ही सुनी गई है।

मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी लगातार हुए दो धमाकों से बुरी तरह से दहल उठी। मिलिट्री हॉस्पिटल के पास लगातार एक के बाद एक हुए जोरदार दो धमाकों की चपेट में आकर 19 लोगों की जान चली गई है। 43 लोग इन धमाकों की चपेट में आकर घायल हुए हैं। इस्लामिक अमीरात के डिप्टी प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा है कि पहला धमाका मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के सामने हुआ। इसके बाद दूसरा धमाका भी अस्पताल के इर्द-गिर्द में ही किया गया। घटनास्थल से गोलियां चलने की आवाज भी सुनी गई है। मिलिट्री अस्पताल के पास हुए धमाकों में अनेक लोगों की जान चले जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और घायल हुए लोगों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।





epmty
epmty
Top