UAE में पाक नागरिकों के वीजा पर प्रतिबंध

UAE में पाक नागरिकों के वीजा पर प्रतिबंध

इस्लामाबाद। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इमरान सरकार को बड़ा झटका देते हुए पाकिस्तान के नागरिकों के लिए विजिट बीजा पर प्रतिबंध का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया ने देश के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज के हवाले से यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इजराइल से संबंध स्थापित करने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएई की आलोचना की थी जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने 12 देशों के नागरिकों के लिए नए वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। हालांकि पहले से जारी किए गए वीजा पर यह निलंबन लागू नहीं किया जाएगा। जिन 12 देशों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें तुर्की, ईरान, यमन, सीरिया, इराक, सोमालिया, लीबिया, केन्या और अफगानिस्तान शामिल हैं।

epmty
epmty
Top