देश के बॉर्डर पर हथियार सप्लाई में नाकाम हुआ PAK

देश के बॉर्डर पर हथियार सप्लाई में नाकाम हुआ PAK

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिला के केरन सेक्टर में सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में हथियार आपूर्ति करने की पाकिस्तान की कोशिश को विफल कर दिया है और स्वचालित हथियारों सहित भारी संख्या में गोलाबारूद बरामद किया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शनिवार सुबह बताया कि नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे जवानों ने दो से तीन आतंकवादियों को केरन सेक्टर में किशनगंगा नदी के पार से एक रस्सी से बंधे ट्यूब में कुछ सामान ले जाते हुए देखा।

कर्नल कालिया ने बताया कि जवान तत्काल वहां पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान चार एके-74 राइफल, आठ कारतूस, 240 गोलाबारू सहित युद्ध में इस्तेमाल होने वाली समाग्रियां बरामद की। उन्होंने बताया कि मुस्तैद जवानों ने तत्काल कार्रवाई की जिससे पाकिस्तान की यह नापाक कोशिश विफल हो गई।

उन्होंने बताया कि पूरे जंगली इलाके की घेराबंद कर दी गई है तथा बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया है।

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ नहीं हुयी थी।

वार्ता

epmty
epmty
Top