अमेरिका अफगानिस्तान शांति वार्ता के बावजूद हिंसा में इज़ाफा : खलीलजाद

दोहा । अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने दोहा में चल रही शांति वार्ता के बीच अफगानिस्तान में दोनों पक्षों से हिंसा में कमी लाने का आह्वान किया है।
जल्माय खलीलजाद ने रविवार को ट्वीट कर कहा," पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में हिंसा में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि निराशाजनक है क्योंकि इसमें कई अफगानिस्तान के नागरिक की मौत हो रही हैं। अफगानिस्तान शांति वार्ता की हालिया शुरुआत को देखते हुए यह जरूरी है कि दोनों पक्ष हिंसा में कमी लाए।"
1/2 Over the last few days, there has been a clear rise in violence in Afghanistan. This escalation is regrettable as Afghans, including many civilians, are losing their lives.
— U.S. Special Representative Zalmay Khalilzad (@US4AfghanPeace) September 20, 2020
कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद पिछले कुछ दिनों में हिंसक झड़पें और बम विस्फोट हुए हैं।
एक स्थानीय सूत्र ने रविवार को बताया कि अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकवादी समूह के बीच जारी संघर्ष में कम से कम दस पुलिस अधिकारी और 15 तालिबान सदस्य मारे गए है। उन्होंने कहा उरुजगान के गिजाब जिले में सैकड़ों तालिबान लड़ाकों ने सुरक्षा बलों पर हमले किए और पिछले तीन दिनों में अधिकांश क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है।