धरती के हिलते ही मच गई चौतरफा तबाही, सैकड़ों की मौत

धरती के हिलते ही मच गई चौतरफा तबाही, सैकड़ों की मौत

नई दिल्ली। धरती हिलते ही चौतरफा तबाही का मंजर दिखाई देने लगा। बुधवार को आए भूकंप के तेज झटकों के चलते तकरीबन ढाई सौ लोगों की मौत हो जाने की खबर मिल रही है। अफगानिस्तान में आए भूकंप से कम से कम 255 लोग मौत के आगोश में समा गए हैं। बचाव दल हेलीकॉप्टर के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। भूकंप की तीव्रता 6.1 होना बताई गई है।

बुधवार को अफगानिस्तान में आए भूकंप के तेज झटकों के चलते तकरीबन ढाई सौ लोगों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए भूकंप की चपेट में आकर तकरीबन 255 लोग मौत के आगोश में समा गए हैं। मरने वालों की संख्या की जानकारी देते हुए सरकारी समाचार एजेंसी की ओर से कहा गया है कि भूकंप के तेज झटकों के बाद बचाव दल हेलीकॉप्टर के माध्यम से मौके पर पहुंच रहे हैं।

उधर बीबीसी के अधिकारियों की ओर से दी गई खबर के मुताबिक मरने वाले लोगों की संख्या ढाई सौ से भी ज्यादा हो सकती है। बताया जा रहा है कि भूकंप आने की इस घटना में डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। साउथ ईस्टर्न सिटी खोस्त से तकरीबन 44 किलोमीटर दूर भूकंप आना बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि भूकंप के झटके पाकिस्तान के 500 किलोमीटर दूर तक पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए हैं। पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर तथा पंजाब के अन्य हिस्सों और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

इसकी वजह से जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि पाकिस्तान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है और अकसर यहां भूकंप आते हैं। सप्ताहभर के भीतर आया यह दूसरा भूकंप है।

epmty
epmty
Top