जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद कितने बाहरी नहीं खरीदी जमीन?

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद कितने बाहरी नहीं खरीदी जमीन?
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद लद्दाख में किसी भी बाहरी व्यक्ति ने जमीन खरीदने के प्रति अपनी रुचि नहीं दिखाई है। जबकि वर्ष 2020, 2021 और 2022 के 3 सालों में 185 बाहरी लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में अपने लिए जमीन की खरीदारी की है।

बुधवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राव ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 के दौरान 185 बाहरी लोगों द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदी गई है। जबकि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 3 सालों के भीतर लद्दाख में किसी भी भारी व्यक्ति ने जमीन खरीदने के प्रति अपनी रुचि नहीं दिखाई है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की ओर से सदन के भीतर यह भी बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 सालों के भीतर 1559 भारतीय कंपनियों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा निवेश किया गया है।

उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने क्राईम इन इंडिया नामक अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईपीसी और स्पेशल एंड लोकल ला के मुताबिक नाबालिगों के खिलाफ दर्ज मामलों में अब कमी आ रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top