भारी बारिश और तूफान के बाद बिजली हुई गुल

भारी बारिश और तूफान के बाद बिजली हुई गुल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पेरिस। फ्रांस में भारी बारिश और तूफान के बाद बिजली गुल हो जाने से करीब पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं।

फ्रांस के पावर ग्रिड के संचालक एनेडिस ने कहा कि शनिवार को मध्यरात्रि के बाद आयी भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद 65 विभागों को ऑरेंज चेतावनी जारी की गयी। उन्होंने बताया कि इसके कई घरों की बिजली चली गयी और पांच हजार लोग बिजली वंचित हो गये।

बीएफएम टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एफिल टॉवर पर भी रात को बिजली गिरी थी। फ्रांसीसी फोटोग्राफर बर्ट्रेंड कुलिक ने इसे कैमरे में कैद कर लिया और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल दिया।

एफिल टॉवर की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वर्ष 1889 में बनाये जाने के बाद से इस स्मारक पर हर वर्ष औसतन पांच बार बिजली गिरती है, लेकिन इससे न तो जनता को और ना ही टावर पर कोई असर पड़ता है।

वार्ता

epmty
epmty
Top