कोरोना के सक्रिय मामले 4.25 लाख के करीब

कोरोना के सक्रिय मामले 4.25 लाख के करीब

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है जो अब सवा चार लाख के करीब पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सोमवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,554 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख चार हजार 470 हो गया है। इस दौरान 48 हजार 527 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 हजार 741 हो गयी है। सक्रिय मामले 25,226 घटकर अब चार लाख 25 हजार 673 हो गये हैं। इसी अवधि में 2,015 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 10 हजार 807 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.37 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 7,822 और घटकर 1,08,343 रह गयी है। इसी दौरान 15,277 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 59,27,756 हो गयी है जबकि 146 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,024 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,227 की गिरावट दर्ज की गयी जिसके बाद ऐसे मामलों की संख्या घट कर अब 1,11,100 पहुंच गयी है। हालांकि फिर भी यह पूरे देश में सर्वाधिक है। इसी अवधि में 11,447 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29,46,870 हो गयी जबकि 100 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,686 पहुंच गया।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,902 कम होकर 34,858 रह गए हैं। वहीं 61 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35,896 हो गया है। राज्य में इसी अवधि में 3,204 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,01,907 हो गयी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top