KOVID नाम का व्यक्ति हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल- बताई अपनी समस्या

KOVID नाम का व्यक्ति हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल- बताई अपनी समस्या
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण लगभग पूरी दुनिया में ही फैल गया था। इससे बचाव करने के लिये सरकारों ने लॉकडाउन भी लगाया और इसका असर वर्तमान काल में भी दिखाई दे रहा है। इस संक्रमण काल में लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। इस महामारी से मिलता हुआ ही एक नाम का लड़का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर एक यूजर ने दो ट्वीट किये हैं। पहले ट्वीट में यूजर ने लिखा है कि कोविड के बाद पहली बार भारत से बाहर गया। मेरे नाम से लोगों को एक गु्रप मिला। उसने आगे लिखा कि भविष्य की विदेश यात्राएं मजेदार रहने वाली हैं। वहीं यूजर ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि जो लोग सोच रहे हैं कि मेरा नाम का क्या अर्थ है, उन्हें बता दूं कि इसका अर्थ है विद्धान। उसने शख्स ने यह भी बताया कि इस शब्द का जिक्र हनुमान चालीसे में भी किया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसका उच्चारण कोविद है नाम कि कोविड। यूजर की इस पोस्ट को पढ़कर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top