मां की इमोशनल चिट्ठी सहित डब्बे में पड़ा हुआ मिला एक नवजात बच्चा

मां की इमोशनल चिट्ठी सहित डब्बे में पड़ा हुआ मिला एक नवजात बच्चा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कुछ लोग औलाद के लिये तरसते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग लड़की होने पर कहीं पर छोड़ आते हैं लेकिन इस बार मामला एक बच्चे का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी गरीबी के चलते बच्चे को ऐसे ही छोड़ दिया और उसके साथ एक पत्र भी लिखकर उसी के पास डाल दिया। इसका राज जब खुला जब महिला को बच्चे के रोनी की आवाज सुनाई दी।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के अलास्का के फेयरबैंक्स निवासी एक महिला रास्ते से जा रही थी। इसी दौरान उसे एक डिब्बे में से एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। महिला ने डब्बे की पास जाकर देखा तो उसमे एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ था, जिसे देखकर उसके होश उड गये। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर बाद ही वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गये। बच्चे के पास एक पत्र भी पडा हुआ था, जब उसे खोलकर पढा था तो उसमे लिखा हुआ था कि मेरी सहायता करो, मेरा जन्म 31 दिसम्बर को हुआ है। मेरा माता-पिता और दादा-दादी के पास मुझे खिलाने के लिये रूपये नहीं हैं। मुझे अपनी साथ ले चलो, जिसे मुझे भी एक अच्छा परिवार मिल जाये। इस लेटर को महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया , जिसने प्रथम बार बच्चे को लावारिश पडे हुए देखा था। बताया जा रहा है कि बच्चे को चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां पर उसकी देखरेख की जा रही है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top