वायु सेना की कार्रवाई में 77 आतंकवादी ढेर

वायु सेना की कार्रवाई में 77 आतंकवादी ढेर

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों पर वायु सेना की हवाई कार्रवाई में कम से कम 77 तालिबान आतंकवादी मारे गये।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि लागमान प्रांत के अलीशिंग जिले के आसपास के इलाकों में आज तड़के किये गये हवाई हमले में 35 आतंकवादी मारे गये। मंत्रालय द्वारा जारी एक फुटेज में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को इलाके में सुरक्षा चौकियों पर हमले शुरू करने से पहले एक कच्चे मकान में इकट्ठा होते दिखाया गया है।

बयान में कहा गया है कि लोगार प्रांत में सोमवार रात प्रांतीय राजधानी पुल-ए-आलम और खोशी जिले के बाहरी इलाके में दो अलग-अलग अभियानों में 26 आतंकवादी मारे गये।

उत्तरी प्रांत समांगन के हजरत-ए-सुल्तान जिले में सोमवार रात हुए हवाई हमले में 16 आतंकवादी मारे गये। अभियान के दौरान आतंकवादियों का एक वाहन तथा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद नष्ट हो गये।

गौरतलब है कि अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बाद तालिबान आतंकवादियों द्वारा हमले कम करने की प्रतिबद्धता जताये जाने के बावजूद सरकारी सुरक्षा बलों के खिलाफ उनके हमले जारी रहने तथा हाल के हफ्तों में 100 से अधिक उपनगरीय जिलों पर कब्जा करने के बाद वायु सेना ने उनके खिलाफ ये अभियान चलाये हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top