69 और कोरोना मरीजों की मौत, लगे नये प्रतिबंध

69 और कोरोना मरीजों की मौत, लगे नये प्रतिबंध

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 69 लोगों की मौत हो गयी।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 62,918 स्वैब नमूनों की जांच की गयी जिसमें 3909 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख 52 हजार 481 हो गया है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,600 हो गयी है। यहां अब तक 10 लाख 33 हजार 373 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं तथा अभी 93,504 सक्रिय मामले हैं।

इस बीच पाकिस्तान में सिंध की प्रांतीय सरकार ने रविवार को बिना टीकाकरण वाले लोगों के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की।

सिंध के परिवहन मंत्री ने एक बयान में कहा कि 30 सितंबर के बाद शिक्षण संस्थानों में लगे वाहनों में बिना टीकाकरण वाले लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अन्य प्रतिबंधों में एक सितंबर से लाहौर में गैर-टीकाकरण वाले लोगों को पेट्रोल से वंचित कर दिया जाएगा वहीं 15 अक्टूबर से बिना टीकाकरण वाले लोगों के लिए कोई सार्वजनिक परिवहन के जरिए यात्रा की अनुमति नहीं होगी।




वार्ता

epmty
epmty
Top