69वें गणतंत्र दिवस पर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने ध्वजारोहण किया ,पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया

69वें गणतंत्र दिवस पर पर उत्तर प्रदेश  के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने  ध्वजारोहण किया ,पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया

लखनऊ : 69वें गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर सूबे के नए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए लगभग 600 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मियों में एक नया जोश देखने को मिला.

सम्मान पाकर पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के चेहरे खिल उठे वहीं उत्कृष्ट, सराहनीय, शौर्य सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों का कहना था कि यह सम्मान उनके लिये सबसे गर्व की बात है. इस सम्मान को पाकर वह सबसे पहले भारत माता को सलाम करते है.

उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले कर्मी को चिन्ह के साथ 10000 रुपये नगद वहीं सराहनीय सेवा चिन्ह प्राप्त करने वाले कर्मी को चिन्ह के साथ 5000 रूपये नगद दिया गया. पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह पाने वाले अधिकारियों में डीजी विजलेंस हितेश अवस्थी, डीजी पीएसी आर के विश्वकर्मा, एडीजी बीपी जोगदंड, आईजी 1090 नवनीत सिकेरा सहित 150 पुलिस अधिकारी शामिल है.

epmty
epmty
Top