पूरे देश में लगा 4 सप्ताह का लाॅकडाउन

पूरे देश में लगा 4 सप्ताह का लाॅकडाउन
  • whatsapp
  • Telegram

पेरिस। फ्रांस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रो ने पूरे देश में 4 सप्ताह का लाॅकडाउन लगा दिया है। उन्होंने लाॅकडाउन में केवल जरूरी सामानों की दुकाने खोलने के आदेश दिये हैं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ती संख्या को लेकर राष्ट्रपति इमैन्यु एल मैक्रों ने कहा है कि अगर अभी हमने सख्त कदम नहीं उठाया, तो हम कोरोना संक्रमण से नियंत्रण खो देंगे। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान जरूरी सामान की दुकानों को खोलने के आदेश दिये है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि लोग आॅफिस जाने के बजाय वर्क फ्राॅम होम करेंगे। कोई भी व्यक्ति इन चार हफ्तों में 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जा सकेगा। इसके अलावा राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने कहा है कि कोरोना टीककरण करने के कार्य में भी तेजी लाई जायेगी। सर्दी आने से पहले 18 साल अधिक उम्र वाले लोगों के कोरोना वैक्सीन लगवा दी जायेगी।





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top