24 वें PM बने शाहबाज- बोले हम लगाएंगे पाकिस्तान की नैया पार

24 वें PM बने शाहबाज- बोले हम लगाएंगे पाकिस्तान की नैया पार
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। देश में चल रही भारी उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान के 24 वें प्रधानमंत्री बने शाहबाज शरीफ ने कहा है कि हम मिलकर पाकिस्तान को आत्मनिर्भर देश बनाएंगे।

रविवार को शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। नेशनल असेंबली में 201 सांसदों का साथ पाने वाले पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने भाई नवाज़ शरीफ़ और अपने सभी सहयोगियों को उनके ऊपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कहा है।।

शाहबाज शरीफ ने कहा है कि जब मेरे भाई नवाज शरीफ तीन मर्तबा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए थे तो देश में जो विकास हुआ वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा है कि यह कहना गलत नहीं है कि प्रधानमंत्री रहे नवाज़ शरीफ़ ने ही पाकिस्तान का निर्माण किया है, दूसरी तरफ जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदानों को भी देश कभी नहीं भूल सकता है। शाहबाज शरीफ ने कहा है कि पीएमएलएन एवं सहयोगी पार्टी एक पाकिस्तानी मुस्लिम और इंसान के तौर पर अपनी भूमिका निभाएंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top