कनाडा शूट आउट में 16 लोगों की मौत बड़े पैमाने पर जख्मी

कनाडा शूट आउट में 16 लोगों की मौत बड़े पैमाने पर जख्मी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

टोरंटो कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में रविवार को एक शख्स जो पुलिस ऑफिसर की वर्दी पहने था गोलाबारी कर तकरीबन 16 लोगों मौत के घाट उतार दिया और बड़े पैमाने पर जख्मी कर दिया। संदिग्ध शूटर की भी मौत हो गई है।





कनाडा में 30 सालो इस तरह का सबसे घातक हमला हुआ जिसमें 16 लोग मारे गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा नोवा स्कॉटिया में हई है, जहां पर पुलिस की वर्दी पहने संदिग्ध ने लोगों पर गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमे 16 लोगों की मौत हो गई बड़ी तादाद में जख्मी हो गये।





कनाडा पुलिस के मुताबिक तकरीबन 12 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में एक पुलिस ऑफिसर की भी मौत हो गई है। मुलजिम की पहचान 51 साल गैब्रियल वॉर्टमैन के के तौर पर हुई है जिसको जख्मी हालात में एक पेट्रोल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था बाद में शूटर ने दम तौड़ दिया ।






कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने नोवा स्कॉटिया में हुई गोलीबारी के हादसे पर अफ़सोस का इजहार किया है ।


epmty
epmty
Top