14 साल की 'अनंत' तपस्या का फल, चम्बल में ददुआ एवं ठोकिया का एनकाउन्टर
साल 2017 के मई माह में मुजफ्फरनगर जनपद के नये पुलिस कप्तान के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले आईपीएस अनन्त देव आज इस संवेदनशील जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को प्रगाढ़ करने के साथ ही अपराधियों पर लगाम लगाने में शत प्रतिशत सफल हुए हैं। अनन्त देव ने मुजफ्फरनगर में अब तक सात बड़े बदमाशों को मुठभेड़ों में ढेर कर दिया है और विभिन्न एनकाउन्टर में 50 से ज्यादा बदमाशों को वो जेल भिजवा चुके हैं। ऐसा नहीं है कि अनन्त देव ने मुजफ्फरनगर जनपद में ही अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है। पुलिस सर्विस में आने के बाद से ही उनको बड़े आॅपरेशन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। चंबल में 32 साल तक आतंक मचाते हुए एकछत्र राज करने वाले कुख्यात डकैत शिवकुमार उर्फ ददुआ और उसके शिष्य अम्बिका पटेल उर्फ ठोकिया को उनके साथियों के साथ एनकाउन्टर में ढेर करने की सफलता उनके नाम हैं।
साल 2017 के मई माह में मुजफ्फरनगर जनपद के नये पुलिस कप्तान के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले आईपीएस अनन्त देव आज इस संवेदनशील जनपद में साम्प्रदायिक...
0
Next Story
epmty
epmty