बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत

बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के मध्यवर्ती प्रांत डेकुंडी में मंगलवार को बम विस्फोट में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम सखी गफूरी ने बताया कि कुजरान जिले के दश्त-ए-सुलेमान इलाके में 17 लोगों को ले जा रहा एक वाहन स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से टकरा गया। विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

गफूरी ने बताया कि वाहन में सवार लोग जिले के आसपास के इलाकों में तीर्थयात्रा के लिए गये थे। उन्होंने हमले के लिए आतंकवादी संगठन तालिबान को जिम्मेदार ठहराया।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम और बारूदी सुरंगों के रूप में आईईडी का इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन कई बार आम लोग भी इसकी चपेट में आकर जान गंवा देते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top