खुद की बिछाई बारूदी सुरंग की चपेट में आए 10 तालिबानी

कंधार। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में खुुद की बिछाई हुई बारूदी सुरंग की चपेट में आने से तालिबान के 10 आतंकवादियों की मौत हो गयी। कंधार पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों के एक समूह ने प्रांत के शाह वलीकोट जिले की लोईकरीज सड़क पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सोमवार रात को बारूदी सुरंग बिछाई थी। लेकिन तालिबान आतंकवादियों का एक वाहन ही उसकी चपेट में आ गया और 10 आतंकवादियों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस धमाके में पांच आतंकवादी घायल भी हुए हैं।
Next Story
epmty
epmty