10 दिन के बाद फिर मंदिर पर हमला- तोड़फोड़ कर लिखे वापस जाओ के नारे

नई दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर से हिंदुओं के आराधना स्थल पर हमला करते हुए मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इतना ही नहीं स्वामी नारायण मंदिर पर किए गए अटैक के अंतर्गत हिंदू विरोधी नारे भी लिखे गए हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदुओं के आराधना स्थल को निशाना बनाते हुए स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। उपद्रवियों ने हिंदू विरोधी नारे लिखते हुए हिंदुओं वापस जाओ का नारा भी लिख दिया है। कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो की इस घटना से पहले न्यूयॉर्क में भी स्वामी नारायण मंदिर पर इसी तरह हमला करते हुए वहां हिंदू विरोधी नारे लिखे गए थे। न्यूयॉर्क के बाद कैलिफोर्निया में हुए इस हमले की जानकारी स्वामी नारायण मंदिर प्रबंधन की ओर से एक्स पर दी गई है।
सैक्रामेंटो के स्थानीय निकाय ने इस हमले निंदा करते हुए कहा है कि नारायण मंदिर में तोड़फोड़ ही नहीं की गई है बल्कि वहां की पाइपलाइन को भी उपद्रवियों ने काट दिया है। इस तोड़फोड़ के बाद बड़ी संख्या में मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की डिमांड की है।