विश्व में कोरोना से 67.59 लाख लोग संक्रमित, 3.95 लाख की मौत

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 67.59 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3.95 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 67,59,061 लोग संक्रमित हुए हैं
तथा 3,95,461 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 2,721,983 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और ब्राजील तीसरे क्रम पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 9887 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 236,657 हो गई है। वहीं इस दौरान 294 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6642 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 115,942 सक्रिय मामले हैं, जबकि 114,073 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना महामारी से अब तक 1,897,239 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,09,042 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 645,771 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 35,026 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 4,49,834 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5520 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,83,311 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,261 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33,774 लोगों की मौत हुई है और 2,34,531 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2,40,978 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,134 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 83,030 लोग संक्रमित हुए हैं और 4634 लोगों की मृत्यु हुई है।
(अशोक त्रिपाठी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)