सूरत में रैली न करने के एवज में 5 करोड़ का ऑफर : हार्दिक पटेल

सूरत में रैली न करने के एवज में  5 करोड़ का ऑफर : हार्दिक पटेल
  • whatsapp
  • Telegram

सूरत : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात का। सियासी पारा गर्म है.प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद सूरत में आयोजित ऐतिहासिक जन क्रांति महासभा से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सूरत में आरक्षण और बेरोजगारी के मुद्दे पर 14 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.इसके बाद हार्दिक पटेल ने ऐतिहासिक जन क्रांति महासभा को भी संबोधित किया, इस रैली में सैकड़ों की संख्या में पाटीदार नजर आए.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि सूरत में रैली न करने के एवज में उन्हें एक कारोबारी ने 5 करोड़ का ऑफर दिया था.


पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि एक जवान लड़के की सीडी दिखाई जा रही है , लेकिन विकास के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने ज्यादा से ज्यादा रिश्तेदारों से बात करें और बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करें.

Next Story
epmty
epmty
Top