इजराइल के बेरुत में बड़े हवाई हमले- 4 लोगों की मौत-अंदरुनी इलाके..

इजराइल के बेरुत में बड़े हवाई हमले- 4 लोगों की मौत-अंदरुनी इलाके..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। इसराइल ने लेबनान में हिजबुल्ला तथा अन्य हथियारबंद समूह को खिलाफ अपने हमले जारी रखते हुए अब लेबनान की राजधानी बेरुत के अलावा अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले किए हैं, जिनमें चार लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। यह पहला मौका है जब इजरायल द्वारा बेरुत के अंदरूनी इलाकों को अपना निशाना बनाया गया है।

सोमवार को लेबनान की राजधानी बेरुत पर हवाई हमला करते हुए इसराइल ने लेबनान के अंदरूनी इलाकों में भी हवाई हमले किए हैं। इसराइल ने ड्रोन के माध्यम से बेरुत के इलाकों में एक फ्लैट को निशाना बनाया है।इस हमले में इस्लामिक संगठन जामिया इस्लामिया के चार सदस्यों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। 7 अक्टूबर के बाद यह ऐसा पहला मौका है जब लेबनान द्वारा बेरुत के अंदरूनी इलाकों को हम लोग का निशाना बनाया गया है।

लेबनान में इसराइल के हिजबुल्ला के ठिकानों पर बीते कई दिनों से जारी हमलों में अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 359 लोग घायल हुए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top