केजरीवाल सरकार को जोर का झटका 20 विधायक अयोग्य

केजरीवाल सरकार को जोर का झटका 20 विधायक अयोग्य

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद मामले में अयोग्य करार दिया है।
सूत्रों के मुताबिक आयोग ने 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारश की है। आयोग ने अपने फैसले को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया है।
इन विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने के बाद से ही इनकी सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा था। चुनाव ने इस मामले में 21 विधायकों को नोटिस जारी किया था। जरनैल सिंह पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। अब राष्ट्रपति इस पर अपना अंतिम फैसला सुनाएंगे।
अगर राष्ट्रपति आयोग की सिफारिश पर मुहर लगा देते हैं और विधायकों को अयोग्य घोषित करने का आदेश जारी करते हैं, तो संभावना है कि दिल्ली में इन 20 सीटों पर दोबारा चुनाव हो सकते हैं। केजरीवाल सरकार तो बची रहेगी लेकिन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की परीक्षा होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top