जमीन पर गिरे तिरंगे को उठाने पर सिख परिवार पर हमला

नई दिल्ली। वैंकूवर स्थित भारतीय उच्चायोग में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान की गई बाधा डालने की कोशिश के समय जमीन पर गिरे भारतीय ध्वज को उठाने पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा सिख परिवार पर हमला कर दिया गया। आयोजन में शामिल होने के लिए सिख समुदाय के लोगों की भारी भीड़ उमडी थी।
खालसा दीवान सोसाइटी एबाटसफोर्ड द्वारा कनाडा के बैंकूवर में दूतावास द्वारा भारतीय उच्चायोग में गुरुद्वारे की मदद से शिविर में पेंशन पाने वाले समुदाय के सदस्यों को जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविर लगाया गया था। ताकि उन्हें बैंकुवर तक पहुंचने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़े। शिविर में शामिल होने के लिए सिख समुदाय के लोगों के साथ हिंदुओं की भी काफी भीड़ उमड़ी थी।
इसी दौरान खालिस्तान समर्थकों द्वारा शिविर में बाधा डालने की कोशिश करते हुए हुल्लड़बाजी की गई। इस दौरान भारतीय ध्वज तिरंगा जमीन पर गिर पड़ा। शिविर में परिवार के साथ शामिल होने के लिए आए बुजुर्ग ने जब भारतीय ध्वज को जमीन पर पड़े देखा तो उन्होंने उसे उठाने का प्रयास किया।
इसी दौरान खालिस्तान समर्थक लोगों ने बुजुर्ग और उसके परिवार के ऊपर हमला बोल दिया, जिससे आयोजन में व्यवधान पड़ा और भगदड़ सी मच गई। इस दौरान अमेरिका स्थित सिख नेता सुखी चहल ने कनाडा गुरुद्वारा प्रबंधन समितियां से अपील की है कि वह गुरपतवंत पन्नू और उसके अनुयायियों सहित खालिस्तानी एसएफजे से जुड़े व्यक्तियों का बहिष्कार करने पर विचार करें।सिख समाज को कट्टर पंथ से बचाने और अपने पूजा स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।