दुनिया भर के कई देशों में व्हाट्सएप का सर्वर ठप - पब्लिक परेशान

दुनिया भर के कई देशों में व्हाट्सएप का सर्वर ठप - पब्लिक परेशान

नई दिल्ली। आज लगभग साढ़े 12 बजे से व्हाट्सएप ऐप का सर्वर ठप हो गया, जिसके बाद लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। भारत सहित दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया है। व्हाट्सअप पर मैसेज भेजना और आना दोनों बंद है।

दुनिया भर में व्हाट्सएप पर काम करने वालों को अचानक से दिक्कत का सामना करना पड़ा। काफी देर तक तो लोग अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करने में जुटे जुटे रहे कि शायद उनका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है मगर जब गूगल पर सोशल मीडिया, यूट्यूब से लेकर फेसबुक और गूगल के अन्य प्लेटफार्म के सक्रिय होने के बाद लोगों की समझ में आना शुरू हुआ कि कहीं ना कहीं व्हाट्सएप में दिक्कत है। इसी बीच मेटा के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है और इस पर काम किया जा रहा है, जल्दी ही व्हाट्सएप काम करने लगेगा। लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने पर परेशानी हो रही है।

epmty
epmty
Top