सुजुकी की नई जिक्सर बाईक लॉन्च, कीमत 1 लाख

सुजुकी की नई जिक्सर बाईक लॉन्च, कीमत 1 लाख
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सुजुकी ने आज एक लाख की कीमत वाली नई जिक्सर मोटरसाइकल लॉन्च की है। पुराने मॉडल की तुलना में 2019 सुजुकी जिक्सर 155 की कीमत 12 हजार रुपये ज्यादा है। बाइक अपनी डिजाइन के बल पर पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखती है।

एलईडी हेडलाइट

नई सुजुकी जिक्सर में एलईडी हेडलाइट दी गई है। टैंक में भी हल्का बदलाव किया है, जो बाइक के लुक को अट्रैक्टिव बनाता है। पीछे की तरफ से यह बाइक हाल में लॉन्च हुई जिक्सर एसएफ की तरह है। टेल लाइट भी एलईडी है। इसके अलावा सिंगल पीस सीट की जगह नई बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

बाइक में नए डिजाइन का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और गियर पोजिशन की जानकारियां मिलती हैं। नई जिक्सर ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक व मेटेलिक ट्राइटन ब्लू और मेटेलिक सोनिक सिल्वर व ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है।

Next Story
epmty
epmty
Top