कोरोना संक्रमण- उड़ाने हुई स्थगित

कोरोना संक्रमण- उड़ाने हुई स्थगित
  • whatsapp
  • Telegram


बीजिंग। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) ने बुधवार को कहा कि उसने रूस से आने वाले विमानों में कोविड-19 से संक्रमित यात्रियों के पाए जाने पर रूस की दो एयरलाइनों की उड़ानें स्थगित कर दी हैं।

सीएएसी ने बताया कि मॉस्को से झेंगझोऊ के लिए 19 नवंबर को चीन पहुंची रूसी इकार एयरलाइंस में सवार सात यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद एयरलाइन की उड़ान को सात दिसंबर से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।

इसके अलावा मास्को से शियामी की उड़ान में दस यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रूस की अज़ूर एयर एयरलाइन की उड़ानों को सात दिसंबर से चार सप्ताह के स्थगित कर दिया गया है।

सीएएसी के कोरोना महामारी को देखते हुए किए उपायों के तहत यदि किसी उड़ान के पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाते है तो उस उड़ान को एक सप्ताह और अगर दस यात्री संक्रमित पाए जाते है तो उड़ान को चार सप्ताह के लिए स्थगित किया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top