कोरोना का टीका लेंगे अलेक्जेंडर सर्गेई

माॅस्को। रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेज के अध्यक्ष अलेक्जेंडर सर्गेई ने कहा कि उनकी योजना कोरोना वायरस (कोविड-19) का टीका लेने की है।
अलेक्जेंडर सर्गेई ने पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं टीका अवश्य लूंगा।"
कई रूसी नेता कोरोना के खिलाफ टीका ले चुके हैं जिनमें रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू, माॅस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन, उपभोक्ता अधिकार से संबंधित वॉचडॉग रोसपोट्रेब्नेडजर के प्रमुख अन्न पोपोवा और रूस के उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा शामिल हैं।
रूस में अब तक कोरोना वायरस के 1,312,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस महमारी से 22,700 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 1,024,000 से अधिक संक्रमित स्वस्थ हुये हैं।
Next Story
epmty
epmty