गरीबी की चपेट में अर्जेन्टीना

ब्यूनर्स आर्यस। लंबे समय से चल रहे आर्थिक संकट और कोरोना महामारी से इस साल की दूसरी तिमाही में अर्जेंटीना की आधी आबादी गरीबी की चपेट में आ चुकी है। अर्जेंटीना के कैथोलिक विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक जून के आखिर तक देश में गरीबी की दर 46 फीसदी से बढ़कर 47 फीसदी हो गई है। अर्थव्यवस्था में यह गिरावट कोरोना वायरस की रोकथाम के लगाए गए लॉकडाउन के चलते आई है।
शोधकर्ता आगस्टिन साल्विया ने बताया कि गरीबी का प्रभाव हम सभी के जीवन पर पड़ा है। पिछले साल के मुकाबले लोगों की आर्थिक स्थिति में असमानता बढ़ी है। महामारी के दौरान 35 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी। इससे गरीबी की दर 40.8 फीसदी से बढ़ गई। सरकार की अधिकृत एजेंसी इंडेक के अनुसार, अर्जेंटीना के 35.5 फीसदी लोग वर्ष 2019 की दूसरी छमाही से गरीबी में जी रहे हैं। महामारी के चलते मांग और उत्पादन पर पड़े दुष्प्रभाव के कारण देश की अर्थव्यवस्था पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले रिकार्ड 19.1 फीसदी तक सिकुड़ गई।