अमेरिका में गिरफ्तार चीनी शोधकर्ता पर ट्रेड सीक्रेट्स चुराने के आरोप

अमेरिका में गिरफ्तार चीनी शोधकर्ता पर ट्रेड सीक्रेट्स चुराने के आरोप

वॉशिंगटन। अमेरिका में अधिकारियों ने एक चीनी नागरिक, वर्जीनिया विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता को व्यापार सिक्रेट की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जब उसने चीन जाने के लिए उड़ान भरने का प्रयास किया था। न्यायिक विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, 34 साल के हाइजो हू पर प्राधिकरण के बिना कंप्यूटर एक्सेस करने, या संरक्षित कंप्यूटर से जानकारी प्राप्त करने और प्राधिकरण से चोरी करने का आरोप है।एफ ट्रिब्यू, एफबीआई के रिचमंड डिवीजन के प्रभारी के विशेष एजेंट ने गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए कहा कि वर्जीनिया विश्वविद्यालय में शोध करने वाले एक चीनी नागरिक हैजो हू को आज गिरफ्तार कर लिया गया और चीन में उड़ान भरने का प्रयास करने के कुछ ही दिनों बाद संघीय अपराधों की एक जोड़ी के साथ आपराधिक शिकायत के जरिए आरोप लगाया गया।


epmty
epmty
Top