मिशेल ओबामा का ट्रम्प पर हमला

मिशेल ओबामा का ट्रम्प पर हमला

वॉशिंगटन। इसी वर्ष नवंबर की शुरुआत में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसके चलते पक्ष विपक्ष वाक युद्ध होता रहता है। इसी क्रम में गत 17 अगस्त को यूएस डेमोक्रेटिक कन्वेंशन की शुरुआत हुई। इस कन्वेंशन में अमेरिका की पूर्व फस्र्ट लेडी यानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी संबोधन दिया। मिशेल ओबामा ने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमले बोले। उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी के लिए गलत राष्ट्रपति हैं।

मिशेल ओबामा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अक्षम राष्ट्रपति हैं और उनमें किसी भी तरह की कोई सहानुभूति नहीं दिखाई देती है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा, जब भी हम नेतृत्व, सांत्वना या फिर स्थिरता की आशा में इस व्हाइट हाउस की तरफ देखते हैं, हमें बस विभाजन, अराजकता और सहानुभूति की कमी दिखाई देती है।

पूर्व फस्र्ट लेडी ने कहा, मुझे पूरी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ कहने दीजिए कि डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश के लिए गलत चुनाव हैं। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव होने हैं। इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. जो बाइडेन बराक ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस बार वो ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद की रेस में खड़े हैं। बाइडेन ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस को अपने उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। कमला हैरिस फिलहाल कैलिफोर्निया से सीनेटर हैं।


epmty
epmty
Top