चीन के खिलाफ और भी कड़े फैसले लेंगे: ट्रम्प

चीन के खिलाफ और भी कड़े फैसले लेंगे: ट्रम्प

वॉशिंगटन। अमेरिका चीन के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गया है। ह्यूस्टन स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास को बंद करने के आदेश के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि ऐसे और भी फैसले लिए जा सकते हैं।

अमेरिका ने 22 जुलाई को चीनी वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश जारी किया। उसका कहना है कि अमेरिकियों की बौद्धिक संपदा और निजी सूचना की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। ट्रंप का यह फैसला चीन को नागवार गुजरा और उसने भी धमकी भरे अंदाज में कहा कि इससे तनाव में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग विनबेन ने तो जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दे डाली। चीन शायद सोच रहा होगा कि उसकी धमकी का अमेरिका पर कोई असर होगा, लेकिन हुआ एकदम उल्टा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कदम आगे बढ़ते हुए साफ कर दिया कि भविष्य में दूसरे चीनी दूतावासों को भी बंद किया जा सकता है।

epmty
epmty
Top