डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने पर ओमप्रकाश राजभर ने दिया धरना

डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने पर ओमप्रकाश राजभर ने दिया धरना

लखनऊ। भाजपा सरकार में डीजल और पेट्रोल के दामों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी के साथ सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर आज लखनऊ के पुराना किला सदर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने विधायकों के साथ सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।



पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा इस सरकार ने गरीबों के साथ सौतेला रुख अख्तियार कर लिया है। गरीब, मजदूर, कमजोर, किसान और नौजवान की आवाज को सरकार खुलेआम दबाने का कार्य कर रही है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इनके आवाजों को दबने नहीं देगी और जब तक बंचितों गरीबों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता और महंगाई कम नही होती है, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे।



पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने यह प्रोटेस्ट करने के सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए धारा 144 का पालन करते हुए साइकिल से विधानसभा जाना चाहते थे, उनका आरोप है कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने इसमें भी व्यवधान उत्पन्न करने का काम किया।



उन्होंने कहा कि अब गरीब कमजोर जिसके पास साइकिल और बैलगाड़ी है, वह अपनी बात इस सरकार में नहीं कह सकता। सारे नियम कानून भाजपा की सरकार में सिर्फ गरीब कमजोर के ऊपर ही लागू है। डीज़ल-पेट्रोल के दाम कम नही हुए तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 29 जून को पूरे प्रदेश के सभी गांव में केंद्र एवंं प्रदेश सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निम्न मुद्दों पर प्रदर्शन करेगी।

● डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को तत्काल वापस लिया जाए।

●बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराई जाए।

●किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए।

●किसानों को उनकी उपज पर समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

◆छोटे व मझोले किसानों दुकानदारों व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए।

●लॉकडाउन के कारण गरीब किसान व मजदूरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई इसलिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मांग है कि उनके बच्चों से अप्रैल मई व जून की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा किया जाए।

●गांव में बिजली का बिल फर्जी तरीके से हजारों रुपये का आ गया है , उसको तत्काल माफ किया जाए।


epmty
epmty
Top