जनता को एनआरसी पर गुमराह किया जा रहा है : अमित शाह

जनता को एनआरसी पर गुमराह किया जा रहा है : अमित शाह

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में कोलकाता में आयोजित NRC- जागरण अभियान को गृहमंत्री अमित शाह सम्बोधित करते हुए कहा 2014 में जहां पश्चिम बंगाल में हमारी केवल दो सीटें थी, वहीं इस बार भाजपा को 18 सीटें मिली। पूरा पश्चिम बंगाल भाजपा मय हो गया है, हमें 40% मत प्राप्त हुए हैं।






पश्चिम बंगाल की जनता ने खुल कर भाजपा को पूर्ण समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया। पश्चिम बंगाल की जनता ने लोक सभा चुनाव में भाजपा को 18 सीटें देकर प्रदेश में परिवर्तन की अपनी इच्छा व्यक्त कर दी है।पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनना तय है।



पश्चिम बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं पर तृणमूल सरकार का अत्याचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा।गत चार महीनों में हमारे 40 से अधिक कार्यकर्ताओं को शहीद कर दिया गया है।पर मैं एक-एक कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले चुनाव में हमारे शहीद कार्यकर्ताओं का लहू रंग लाएगा।



आज जो TMC पार्टी शरणार्थियों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है, उसी ने संसद में Citizenship Bill का विरोध किया था।ममता दीदी कह रही हैं कि वो NRC लागू नहीं होने देंगी। पर मैं कहता हूँ कि हम CAB से शरणार्थियों को नागरिकता देंगे और NRC से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर करेंगे।



पश्चिम बंगाल की जनता को एनआरसी पर गुमराह किया जा रहा है।ममता दीदी कह रही हैं कि एनआरसी के लागू होने से पश्चिम बंगाल से लाखों हिंदू शरणार्थियों को प्रदेश छोड़ कर जाना होगा। पर मैं बंगाल की जनता को बताना चाहता हूँ कि यह सबसे बड़ा झूठ है, इससे बड़ा झूठ कुछ और हो ही नहीं सकता।




ममता दीदी शरणार्थियों को उकसा रहीं हैं कि NRC के बाद उन्हें यहाँ से जाना होगा पर मैं बता दूँ कि किसी भी शरणार्थी को जाने नहीं देंगे और किसी भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे।कोई भी देश करोड़ों घुसपैठियों का बोझ उठा कर नहीं चल सकता। यह राजनीतिक नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है।



धारा 370 को हटाने की इच्छा पूरे देश की थी लेकिन TMC जवाब दे कि धारा 370 हटाने के वक़्त TMC के सांसद कहाँ थे ?नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को एक ही झटके में समाप्त कर बंगाल के वीर सपूत और महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Story
epmty
epmty
Top