राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल न्यायिक फैसलों पर खरी उतरने वाली एक मात्र पार्टी : मुबारक खान

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल न्यायिक फैसलों पर खरी उतरने वाली एक मात्र  पार्टी : मुबारक खान

उरई जिला कार्यालय पर बैठक मे प्रदेश सचिव एवं बुन्देलखंड प्रभारी ने राष्ट्रीय ओलमा कौसिल की बढती छवि और लोगो मे न्यायिक फैसलो पर खरी उतरने वाली मात्र एक पार्टी को आगे और मजबूत बनाने को लेकर अहम चर्चाए की और तत्काल सभी नगर और विधानसभा अध्यक्ष बनाने का आदेश जिला अध्यक्ष मु.सलीम भन्डारी को दिया जिससे आम समस्या लोगो की अपने शहर या विधानसभा स्तर पर ही सुलझाई जा सके और पार्टी का प्रचार प्रसार बढ सके।





राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल बुन्देलखंड नेता ने रविवार को *जन समस्या एवं निस्तारण दिवस* (जनता दरवार) सुबह 10 :00 am से दोपहर 1:00pm तक शुरू करने को कहा जिसमे विशेष समस्याओ को सुलझाया जायेगा ।





मुबारक खान के इस अहम कदम से पार्टी को एक नई ताकत ही नही बल्कि एक रणनीति के तहत *जिला पंचायत.ग्राम प्रधान चुनाव* की तैयारी माना जाए। उन्होने कहा पहले हर समस्या का निस्तारण जिला अध्यक्ष के माध्यम से करे और रविवार को क्षेत्रीय उच्च पार्टी नेताओ से केवल अहम मुद्दो पर बात की जाए और पार्टी को आगे बढाने की रूपरेखा ली जाए इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न लोगो की मुलाकात शीर्ष नेताओ से हो सकेगी और पार्टी आगे कार्य कर सके उस पर अपनी सलाह दे और पार्टी निर्देशन पर कार्य करे ! जो भी लोग जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते है वो अपने आवेदन को जल्द जमा करे जिससे उनके साथ चुनाव प्रचार पार्टी की तरफ़ से किया जा सके ! मुबारक खान की इस अहम पहल पर सबने सहमति जताई और इसी रूपरेखा पर कार्य करने को कहा।


इस दौरान जिला अध्यक्ष मु.सलींम भंडारी,जिला उपाध्यक्ष मु.जाकिर खान,जिला सलाहकार मु.शरीफ़ मन्सूरी,महिला जिला अध्यक्षा गीता यादव,कार्यालय प्रभारी मु.सलीम शाह,अलीम,मुनीर खान,शाहरुख आदि लोग मौजूद थे ।


Next Story
epmty
epmty
Top