उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा द्वारा नये शिक्षा आयोग के गठन के सम्बंध में की गयी बैठक

लखनऊ । उच्च, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के चयन हेतु नये शिक्षा आयोग का गठन किया जायेगा।
उप मुख्य मंत्री डाॅ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में विधान भवन के कक्ष सं0 80 में नये शिक्षा आयोग के लिए गठित समिति द्वारा उ प्र शिक्षा सेवा आयोग विधेयक 2019 के ड्राफ्ट के प्रस्तरों पर विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिये जाने हेतु बैठक की गयी।
आज विधान भवन स्थित कक्ष संख्या 80 में "उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग विधेयक 2019" के ड्राफ्ट पर विचार विमर्श हेतु उच्च, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/xtZOXTFDdf
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) September 20, 2019
बैठक में आयोग के गठन के सम्बंध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा आयोग की संरचना एवं रूपरेखा के सम्बंध में सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
नये शिक्षा आयोग के गठन हेतु तीनों विभागों में प्रचलित वर्तमान चयन व्यवस्था का समुचित अध्ययन एवं अनुशीलन करने तथा नये शिक्षा आयोग का ड्राफ्ट तैयार किये जाने हेतु समिति का गठन किया गया था।
बैठक में मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Next Story
epmty
epmty