स्टाम्प न्यायालय शुल्क राज्यमंत्री द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय वाराणसी का औचक निरीक्षण

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प न्यायालय शुल्क व पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल से अधिवक्ताओं ने रजिस्टर के पुराने जिल्द फट जाने व गायब हो जाने की शिकायत की
लखनऊ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प न्यायालय शुल्क व पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल ने आज वाराणसी में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनसुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी व पंजीयन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां का रजिस्ट्री कार्यालय भवन चार तल का हैं द्वितीय तथा तृतीय तल पर वृद्ध विकलांगजनों महिलाओं व वरिष्ठ अधिवक्ताओं को चढ़ने उतरने में काफी दिक्कत होती है। लिहाजा द्वितीय व तृतीय तल का कार्यालय एक सप्ताह में नीचे उपमहानिबन्धक व सहायक महानिबन्धक कार्यालय में शिफ्ट किया जाए।
वाराणसी के रजिस्ट्री कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया,रिकार्ड जांचे एवं महिलाओं व बुजुर्गो के सहूलियत के लिए रजिस्ट्री ऑफिस को ग्राउंड फ्लोर पर व अधिकारियों को तीसरे फ्लोर पर शिफ्ट का निर्देश दिया, @AmitShah @CMOfficeUP @UPGovt @PMOIndia @narendramodi @swatantrabjp @BJP4UP pic.twitter.com/Puh2NsONXz
— Ravindra Jaiswal (@RavindraJaisMLA) September 4, 2019
राज्यमंत्री ने प्रत्येक सब रजिस्ट्रार कार्यालय व उपमहानिबन्धक कार्यालय की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया साथ ही अभिलेखागार का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने रजिस्टर के पुराने जिल्द फट जाने व गायब हो जाने की शिकायत भी की और कहा कि इसके कारण फर्जी नकले बनाकर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, बनारस बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, मुरलीधर सिंह, अरविन्द सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अजय कृष्ण त्रिपाठी, जे0पी0 सिंह एडवोकेट, सूर्यभान सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे।
Next Story
epmty
epmty