कश्मीर मुद्दे पर होम मिनिस्टर ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर के साथ की बैठक

कश्मीर मुद्दे पर होम मिनिस्टर ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर  के साथ की बैठक

नई दिल्ली । कश्मीर मुद्दे पर होम मिनिस्टर अमित शाह रविवार को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से मुलाकात कर रहे हैं।


कश्मीर मुद्दे पर बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा आईबी चीफ अरविंद कुमार, रॉ प्रमुख सामंत गोयल और अन्य अधिकारी मौजूद हैं । हाल में जम्मू-कश्मीर में पैदा हुआ तनाव की वजह से यह बैठक हो रही है।


खुफिया जानकारी के मुताबिक फरवरी में हुई पुलवामा जैसा दहशतगर्द हमला करने के लिए दहशतगर्द भारतीय सरहद में घुसने की कई बार कोशिश कर चुके हैं. इसके मद्देनजर कश्मीर में भारी तादाद में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है और पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को फौरी तौर से राज्य से बाहर जाने के लिए कहा है।


खुफिया जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच दहशतगर्द ने एलओसी को पार करने के लिए कई बार घुसपैठ की कोशिश की. इंडियन आर्मी ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के सात बॉर्डर ऐक्शन टीम कमांडो और दहशतगर्दों को मार गिराया।


मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी बेट कमांडो भारतीय सरहद में दाखिल होकर दहशत फैलाना चाहते थे. इनके पास से भारी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं।


Next Story
epmty
epmty
Top